
मांस खाने वाले बैक्टीरिया से इस देश में 3 मौतें, जानिए यह कितना जानलेवा
अब मांस खाने वाला बैक्टीरिया नया खतरा बन रहा है. अमेरिका में इससे तीन मौते हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क और कनेक्टिकट में इसके मामले दर्ज किए गए हैं. डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक में डायरेक्टर ऑफ कम्युनिकेशंस क्रिस्टोफर बाॅयल का कहना है, मांस खाने वाले बैक्टीरिया विब्रियो वल्निफिकलस ( Vibrio vulnificus) से कनेक्टिकट…