रेलवे स्टेशन परिसर मे प्रधानमंत्री के जीवन पर आधरित नमो प्रदर्शनी का किया उद्वाटन-जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता

इटावा-रेलवे स्टेशन परिसर के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा’ अभियान में पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित “नमो प्रदर्शनी” का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ फीता काटकर कर प्रदर्शनी में ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे अभियानों पर आधारित स्टॉल्स का बारीकी से अवलोकन किया।
इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए नवाचारों, महत्वपूर्ण योजनाओं और नीतिगत निर्णयों पर आधारित स्टॉल्स लगाए गए। मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत, ऑपरेशन सिंदूर और राम मंदिर निर्माण जैसे विषयों पर आधारित स्टॉल्स विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में मोदी के जीवन, संघर्ष, नेतृत्व, जनसेवा और राष्ट्र निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान को प्रभावशाली रूप में दर्शाया गया हैं।प्रधानमंत्री का जीवन हर भारतवासी के लिए एक जीवंत उदाहरण है कि कैसे सामान्य पृष्ठभूमि से निकलकर असाधारण परिवर्तन की कहानी लिखी जा सकती है।प्रदर्शनी उद्घाटन के अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रमाकांत शर्मा, गोपाल मोहन शर्मा, विमल भदौरिया, कमलेश कठेरिया, सेवा पखवाड़ा अभियान संयोजक व जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, विनीता गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष विवेक भदौरिया, शिवकिशोर धनगर, हरनाथ कुशवाह, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, डॉ सौरभ दीक्षित, अंशुल दुबे, सेवा पखवाड़ा अभियान जिला सह संयोजक अभिषेक मिश्रा, सत्येंद्र राजपूत, प्रदर्शनी संयोजक मोनू चौहान, प्रीति दुबे, अंकित सैनी, संजू चौधरी, अशोक चौबे, भगवान पोरवाल, सीपू चौधरी, विकास भदौरिया, नीतू नारायण मिश्रा, प्रमिला पालीवाल, आयुष राज, वैभव मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, विमलेश शाक्य, शरद तिवारी सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Please follow and like us:
Pin Share