महायज्ञ में शामिल हुए भक्तों को प्रदान की गई प्रधान कुंड एवं धूना भभूति
इटावा*मंगलवार को 1108 मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ परिसर में पिछले आठ महीनों से अखंड रूप से प्रज्वलित पवित्र धूना और प्रधान कुंड से भक्तों को भभूति प्रदान की गई। यह वही धूना है जिसकी तपन, सुगंध और दिव्य ऊर्जा ने पूरे आयोजन काल में नगर की आध्यात्मिक चेतना को जागृत रखा। पूज्य यज्ञाधीश श्री रामदास…

