राज्य स्तरीय टीम के द्वारा कायाकल्प अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

भिण्ड 06 जनवरी 2026/ आज जिला चिकित्सालय भिण्ड में राज्य स्तरीय टीम के द्वारा कायाकल्प अभियान के अंतर्गत पीयर असेस्मेंट सिविल अस्पताल हजीरा जिला ग्वालियर के प्रभारी एवं एक्सटर्नल असेसर डॉ. प्रशांत नायक एवं जिला अस्पताल मुरार ग्वालियर के सर्जीकल स्पेशिलिस्ट एवं क्वॉलिटी असेसर डॉ. प्रणव दीक्षित के द्वारा किया गया।
पीयर असेस्मेंट के अंतर्गत दोनों ही असेसर द्वारा कायाकल्प के सभी थीमेटिक एरिया जैसे इंफेक्शन कंट्रोल, हायजीन प्रमोशन, बियोंड बाउन्ड्री एवं ईको फेडिली के अंतर्गत आब्जर्बेशन, पेंसेट इंटरव्यू, स्टाफ इंटरव्यू एवं रिकार्ड रिव्यू द्वारा असेसमेंट किया गया, अधिकांश जगहों पर संतोषजनक व्यवस्था पाई गई। असेसमेंट के दौरान दोनों असेसर के साथ सी. एम. एच.ओ. डॉ० जे.एस. यादव, सिविल सर्जन डॉ० आर. एन. राजौरिया, क्वॉलिटी असेसर डॉ. देवेश शर्मा, आर.एम.ओ. डॉ. निखिल अग्रवाल, जिला क्वॉलिटी मॉनीटर डॉ. बृहम्भूषण पुरोहित, पूर्व सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल, सहायक प्रबंधक साकेत चौरसिया, मेट्रर्न रामबाई रायपुरिया एवं रीना यादव उपस्थित रहें।
असेसर द्वारा ब्लक बैंक, पी.एन.सी. लेबर रूम, पी.पी.ओ.टी., पीडियाट्रिक वार्ड एवं कोविड आई.सी.यू. की व्यवस्थाओं की विशेष प्रशंसा की।

Please follow and like us:
Pin Share