भिण्ड 06 जनवरी 2026/ कलेक्टर भिण्ड की अध्यक्षता में जल संसाधन विभाग अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई।
कलेक्टर ने बैठक में कनेरा उद्वहन सिंचाई एवं पेयजल योजना की समीक्षा कर कार्य की भौतिक प्रगति, कार्य पूर्ण करने की अवधि तथा क्रियान्वयन में विलंब के कारण की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने निर्धारित सिंचाई लक्ष्य, कनेरा उद्वहन सिंचाई एवं पेयजल योजना अंतर्गत फीडर नहर निर्माण कार्य, सिमार स्टॉप डेम भिंड, गोहद में पाना नाला का गहरीकरण का कार्य, मौ शाखा नहर के मध्य क्षतिग्रस्त बैंक एवं लाइनिंग के मरम्मत कार्य, नुन्हाटा स्टॉप डेम, संशोधित पार्वती काली सिंध लिंक परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही जिले अंतर्गत निर्मित स्टॉप डेम तथा निर्माण कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर समस्या आ रही है उन्हें अभी से चिन्हित करो ताकि सही समय पर उसकी योजना बनाई जा सके।
कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग अधिकारियों की समीक्षा की

