इन्दौर विश्वविद्यालय में जैनालाजी कोर्स का होगा शुभारंभ
इंदौर-अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि महानगर इन्दौर शहर के इन्दौर विश्वविद्यालय द्वारा अथक प्रयासो के पश्चात जैन धर्म संस्कृति एवं जैनालाजी के अनेक कोर्स देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में शुरू किये जा रहे हैं । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि जिसका शुभारंभ दिनांक 13 अक्टूबर 25 सोमवार प्रातः 10 बजे…

