
शिक्षा ही जीवन का सच्चा धन – नवागढ़ गुरुकुल में गूँजे प्रेरक विचार
नवागढ़ (मनोज जैन नायक) प्रागैतिहासिक अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में दमोह से सपरिवार दर्शनार्थ पधारे भूगर्भ वैज्ञानिक जो वर्तमान में तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज के यूजीसी के सदस्य, विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के काउंसलर के साथ आप ग्रामीण न्यायालय एवं नारी उत्पीड़न कमेटी में सदस्य भी हैं । अपने आचार्य विद्यासागर महाराज जी…