ईकेवाईसी की प्रक्रिया के कारण किसी भी पात्र व्यक्ति की पेंशन रुकना कतई उचित नहीं – कलेक्टर

भिण्ड 08 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर भिण्ड की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत भिण्ड, अपर कलेक्टर भिण्ड, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि विशेष अभियान चलाया जाए ताकि सीएम हेल्पलाइन में 50 दिन से अधिक लंबित शिकायतें तत्काल निपटाई जा सकें। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए कि शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए सक्रियता और समर्पण दिखाएं। शिकायतों के निस्तारण से नागरिकों को बेहतर सेवा मिलेगी और प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ेगी।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे समाधान प्रणाली में चयनित विषय से संबंधित सभी लंबित शिकायतों को ध्यान से पढ़ें और उनका त्वरित निपटारा करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, हर शिकायत का ठोस समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि जनता को जल्द राहत मिल सके।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ईकेवाईसी की प्रक्रिया के कारण किसी भी पात्र व्यक्ति की पेंशन रुकना कतई उचित नहीं है। पेंशन धारकों का नियमित पेंशन पर जीवन यापन निर्भर करता है, इसलिए सुनिश्चित करें कि ईकेवाईसी अपडेटिंग के दौरान भी पेंशन निर्बाध रूप से जारी रहे। किसी को भी तकनीकी या कार्यालयी कारणों से आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े, इसका खास ध्यान रखा जाए।

Please follow and like us:
Pin Share