“पहला सुख है निरोगी काया”— इसी मूलमंत्र के साथ हुआ दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर ग्वालियर के एरोबिक्स फिटनेस व ज़ुम्बा वर्कशॉप का सफल समापन
ग्वालियर, 2 जून। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर ग्वालियर द्वारा आयोजित एरोबिक्स फिटनेस एवं ज़ुम्बा वर्कशॉप का समापन जैन छात्रावास, ग्वालियर में उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। इस 13 दिवसीय वर्कशॉप का नेतृत्व नंदिनी धाकड़ ने किया। कार्यक्रम में ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष अनुपम चौधरी जैन, अध्यक्ष रश्मि जैन, सचिव आशीष जैन और कोषाध्यक्ष अमित भंडारी…

