
भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी सरिता कठेरिया को नामांकन पत्र सौंपा
इटावा-नगर पंचायत इकदिल के उप-चुनाव हेतु सरिता कठेरिया पत्नी शीनू कठेरिया को भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर चुनावी रण में अपना बिगुल फूंक दिया है। सरिता कठेरिया के निज निवास सरकारी हॉस्पिटल के सामने, इंधुआँ रोड़, इकदिल पर एकत्रित होकर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू गुप्ता व सदर विधायक सरिता…