अटेर और भिण्ड ब्लॉक की बीएलबीसी बैठक का हुआ आयोजन
भिण्ड जिले में आज अटेर और भिण्ड के ब्लॉकों को शामिल करते हुए बीएलबीसी बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में कराया गया। बैठक में एलडीएम श्री जितेन्द्र कुमार, डीआईसी भिण्ड से श्री बी.एल. मरकाम, एसआरएलएम से श्री अमृतलाल, डूडा से श्री विजय सक्सैना सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी एवं बैंक शाखाओं के शाखा…

