
जैन मिलन अरिहंत भिंड द्वारा अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गन्ने के रस का वितरण का कार्यक्रम किया गया
जैन मिलन अरिहंत भिंड द्वारा अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर परेड मंदिर पुस्तक बाजार भिंड में गन्ने के रस का वितरण का कार्यक्रम का आयोजित किया गया | जैन मिलन अरिहंत भिंड के अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक अजित जैन सोनू ने अक्षय तृतीया पर्व की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि भारत महान संस्कृति वाला देश…