Headlines

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन संस्था की युवा कार्यकारिणी गठित, सौंपे नियुक्ति पत्र

सेवा का पथ है अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन संस्था : युवा प्रदेशाध्यक्ष राहुल गुप्ता
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन संस्था की युवा कार्यकारिणी गठित, सौंपे नियुक्ति पत्र।
मुकेश गौड़ आशीष गौड।
शिवपुरी-शहर के स्थानीय रामराजा गार्डन परिसर में समाजसेवी संस्था अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन संस्था के द्वारा युवा इकाई की नवगठित कार्यकारिणी गठन के पश्चात नियुक्ति पत्र सांैपे जाने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर से आए युवा प्रदेशाध्यक्ष राहुल गुप्ता की मौजूदगी रही जहां उन्होंने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह सेवा का पथ है और अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मार्ग का पथ प्रदर्शक है यही कारण है कि आज संस्था के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन आदि को लेकर अनेकों कार्य पूरे प्रदेश में किए जा रहे है और अब युवाओं के हाथों के द्वारा इन सेवा कार्येां को आगे बढ़ाने का कार्य करना है इसलिए अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन को सशक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता के द्वारा की गई जिन्होंने युवा इकाई जिला अध्यक्ष रितिक गर्ग (भटनावर वाले)के कार्यों को सराहा कि आज युवाओं के हाथों में भी समाजसेवा की कमान है और यही कारण है कि युवा इकाई अध्यक्ष बनते ही नगर कार्यकारिणी गठित कर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपने का यह अनुकरणीय कार्य किया गया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संभागीय महामंत्री चौधरी हरिओम जैन, प्रांत मंत्री एवं ग्वालियर-चंबल संभाग प्रभारी श्रीमती प्रीति जैन, संभागीय उपाध्यक्ष मुकेश जैन, जिलाध्यक्ष मुकेश जैन (मगरौनी), जिला महामंत्री संजीव जैन, जिला सचिव राजेश गोयल, युवा इकाई के नव नियुक्त अध्यक्ष रितिक गर्ग (भटनावर वाले), महामंत्री अभिषेक गुप्ता, मनीष गुप्ता मंचासीन रहे। कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान संचालन संभागीय उपाध्यक्ष मुकेश जैन ने जबकि आभार प्रदर्शन महामंत्री संजीव जैन के द्वारा व्यक्त किया गया। इस नगर कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष पवन मित्तल, मनोज जैन, दिव्यांश गुप्ता,आयुष सिंघल, मयंक सिंघल, वरिष्ठ उपा. राज चौधरी, शुभम गुप्ता, जिला मंत्री हर्ष जैन, आकाश बंसल, आकाश गर्ग, गौरव मित्तल, प्रबल अग्रवाल, जिला सचिव प्रियम अग्रवाल, शुभम गोयल, शिवम गोयल, मंगेश बंसल, सह सचिव हिमाचल अग्रवाल, मीडिया प्रभारी निकुंज जैन एवं सह मीडिया प्रभारी प्रिंस मित्तल और निर्देश गोयल, सुनील गोयल, देवांश अग्रवाल, माहिर मित्तल बैराड़ ब्लॉक अध्यक्ष सौरव गुप्ता शामिल है। सभी मनोनीत पदाधिकारियों को मौके पर ही अतिथियों के द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे गए

Please follow and like us:
Pin Share