कलेक्टर श्रीमती चौहान ने लोक निर्माण विभाग की सड़कों का किया निरीक्षण

ग्वालियर 30 नवम्बर 2025/ कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा शहर की जिन सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया गया है उनका अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री डी एस भदौरिया, एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री ओ एन शर्मा उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गए पेंच रिपेयरिंग के बाद भी जहां भी सड़क खराब है, बरसात रोकने के सात दिवस के अंदर उन सभी स्थानों को पेंच रिपेयरिंग कर ठीक किया जाए। इसके साथ ही जिन सड़कों पर बरसात का पानी रुकता है वहाँ से पानी निकासी की पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि सड़कों के डिवाइडर एवं आसपास जहाँ भी झाड़ियां विकसित हुई हैं, उनकी छटाई का कार्य अभियान चलाकर किया जाए।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने अधिकारियों के साथ नाका चन्द्रबदनी से चौधरी ढाबा, नए गांव से रायरू, गोल पहाड़िया से मोतीझील, बहोड़ापुर से मोतीझील, जेल रोड, सागरताल रोड आदि का भ्रमण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Please follow and like us:
Pin Share