ग्वालियर 28 अक्टूबर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के बारे में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिले के प्रतिनिधियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने से संबंधित प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मृत, स्थानांतरित, डुप्लीकेट व अपात्र मतदाता हटाने का काम किया जायेगा। साथ ही नए मतदाता जोड़े जायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि एसआईआर में सहयोग के लिये अपने-अपने बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) अवश्य नियुक्त करें।
बैठक में जानकारी दी गई कि स्वतंत्रता के बाद भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों का यह 9वां विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में इससे पहले वर्ष 2002-2004 में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य किया गया था।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मुद्रण व प्रशिक्षण का कार्य 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक किया जायेगा। घर-घर गणना का काम 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक होगा। प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसम्बर को किया जायेगा। इस सूची से संबंधित दावे व आपत्तियां 9 दिसम्बर से 8 जनवरी तक प्राप्त की जायेंगीं। संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा नोटिस दिए जाने अर्थात सुनवाई व प्रमाणीकरण का चरण 9 दिसम्बर से 31 जनवरी तक चलेगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जायेगा।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल बनवारिया एवं जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र जैन व श्री सतेन्द्र धाकड़, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधि श्री देशराज भार्गव, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि श्री विजय राजौरिया एवं आम आदमी के प्रतिनिधि श्री त्रिलोचन सिंह सहित अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
बीएलओ घर-घर जाकर देंगे गणना प्रपत्र
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में जानकारी दी कि मध्यप्रदेश सहित देश के 12 राज्यों में एसआईआर की घोषणा के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची फ्रीज कर दी गई है। जिसमें ग्वालियर जिले की मतदाता सूची भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इसी आधार पर प्रत्येक मतदाता के लिये ईआरओ व एईआरओ द्वारा विशिष्ट गणना पत्रक (ईएफएस) तैयार किए जायेंगे। बीएलओ घर-घर जाकर यह गणना प्रपत्र वितरित करेंगे। साथ ही मतदाता का अपना नाम या अपने परिजन का नाम पिछले एसआईआर (वर्ष 2002-2004) की मतदाता सूची के मिलान व लिंक करने में मदद करेंगे। गणना पत्रक भरने के लिये मतदाता को कोई भी दस्तावेज जमा नहीं करना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतदाता अपना नवीनतम पासपोर्ट साईज का रंगीन फोटोग्राफ अवश्य बनवा लें।
पिछले एसआईआर से मिलान न होने पर नाम जुड़वाने के लिये यह प्रक्रिया अपनानी होगी
अगर पिछले एसआईआर से मिलान नहीं होता है तब ईआरओ संबंधित व्यक्ति को नोटिस देकर सूचित करेंगे। साथ ही सुनवाई का मौका देंगे। इस दौरान वह व्यक्ति आयोग द्वारा निर्धारित एक दर्जन से अधिक पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत कर अपना नाम जुड़वा सकेगा। इन दस्तावेजों में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट, मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय द्वारा जारी मैट्रिक शैक्षिक प्रमाण-पत्र, स्थानीय निवास प्रमाण-पत्र, वन अधिकार प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर, राज्य या निकाय द्वारा जारी पारिवारिक रजिस्टर, सरकार द्वारा जारी भूमि व मकान का आवंटन प्रमाण-पत्र, आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत आधारकार्ड, सरकार या सार्वजनिक उपक्रम द्वारा जारी पेंशन पहचान व भुगतान पत्र, सरकार स्थानीय निकाय, बैंक, डाकघर, एलआईसी, सार्वजनिक उपक्रम द्वारा जारी पहचान पत्र, प्रमाण-पत्र व दस्तावेज इत्यादि शामिल हैं।
बीएलओ तीन बार जायेंगे मतदाता के घर
एसआईआर के तहत बीएलओ हर मतदाता के घर तक जायेंगे। यदि पहली व दूसरी बार में मतदाता या उसके परिजन घर पर नहीं मिलते हैं तो वह तीसरी बार भी घर पर जाकर डेटाबेस से मिलान करायेंगे और मतदाताओं की पूरी मदद करेंगे।
स्वयंसेवक भी नियुक्त होंगे
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में जानकारी दी कि एसआईआर में सहयोग के लिये स्वयंसेवक (वॉलेन्टियर) भी नियुक्त किए जायेंगे। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों को वॉलेन्टियर बनाया जायेगा।
मतदान केन्द्रों का होगा युक्तियुक्तिकरण
किसी भी मतदान केन्द्र में 1200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे। बहुमंजिला इमारतों वाली आवासीय कॉलोनियों, झुग्गी बस्तियों इत्यादि में नए मतदान केन्द्र भी बनाए जायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने जिले के सभी एआरओ को जल्द से जल्द ऐसी आवासीय कॉलोनियों में नए मतदान केन्द्र प्रस्तावित करने के निर्देश दिए हैं।
मतदाता सूची के संबंध में अपील की प्रक्रिया
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में मतदाता सूचियों से संबंधित दावे-आपत्तियों के बारे में अपील की प्रक्रिया भी बताई। उन्होंने जानकारी दी कि ईआरओ के निराकरण से संतुष्ट न होने की स्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी के यहाँ अपील की जा सकेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्णय से संतुष्ट न होने पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के यहां अपील की जा सकेगी।

