ई स्कूटी और ई रिक्शा के नये शो रूम सिटी इल्कैटिक का हुआ भव्य शुभारंभ

इटावा- पक्के बाग तिराहे पर ई स्कूटी और ई रिक्शा के नये शोरूम सिटी इल्कैटिक का भव्य उद्घाटन उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान और जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने फीता काट कर किया, इससे पूर्व प्रतिष्ठान के स्वामी बहाबुद्दीन कुरैशी ने व्यापारी नेताओं का पगड़ी,माला,शाल प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर मौजूद व्यापारी नेताओं में प्रमुख रूप से जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी,उघोग मंच के जिला अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हाजी शेख आफताब, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी, युवा जिला उपाध्यक्ष शेख नबाब, तनवीर,देव गुप्ता, धर्मेन्द्र यादव आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share