कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त के साथ शीतला माता मंदिर पहुंचकर मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ग्वालियर 28 सितंबर 2025/ नवदुर्गा के अवसर पर पवित्र शीतला माता मंदिर पर लगे वाले मेले की व्यवस्थाओं का कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय एवं विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने अष्टमी व महानवमी को ध्यान में रखकर श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा है कि अष्टमी व महानवमी के अवसर पर शीतला माता मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण माता के दर्शन के लिये आते हैं। दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिये सभी आवश्यक प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि अष्टमी व महनवमी के दौरान देर रात तक श्रद्धालु मंदिर पहुँचते हैं। मंदिर पहुँचने के मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो, इसके लिये नगर निगम अपने क्षेत्र में एवं पंचायत अपने क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मंदिर परिसर में भी आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।
कलेक्टर श्रीमती चौहान एवं नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने शीतला माता मंदिर पहुँचकर माता के दर्शन कर पूजा- अर्चना की। साथ ही उन्होंने मंदिर प्रबंधकों से भी चर्चा कर मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिये मंदिर प्रशासन भी हर संभव उपाय करे। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि मेले के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध  रहें।

Please follow and like us:
Pin Share