जयपुर, 25सितम्बर। परम पूज्य तपस्वी सम्राट आचार्य श्री 108 सन्मति सागर जी महाराज के सुयोगय शिष्य परम प्रभावक, दिव्य तपस्वी, राष्ट्र संत आचार्य श्री सुंदर सागर जी महाराज ससंघ सानिध्य में “विशाल जैन पत्रकार संगोष्ठी”
26 अक्टूबर 2025 रविवार को श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर चित्रकूट कॉलोनी सांगानेर थाना जयपुर में जैन पत्रकार महासंघ (रजि) के तत्वावधान में आयोजित की गई है।
जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया कि 25 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया के नेतृत्व में परम पूज्य आचार्य श्री को श्रीफल चढ़ाया तत्पश्चात धर्मचर्चा हुई,चर्चा में उदयभान जैन,जैन गजट के राष्ट्रीय सम्वाददाता राजाबाबू जैन गोधा फागी, स्थानीय समाज के परवेश जैन, राजेश जैन चौधरी आदि पदाधिकारी शामिल थे। इस अवसर पर मन्दिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अनिल जैन काशीपुरा वाले एवं ओमप्रकाश कटारिया ने महासंघ के पदाधिकारियों का स्वागत किया।
सांगानेर में विशाल जैन पत्रकार संगोष्ठी 26 अक्टूबर को
