इटावा- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में प्रभारी यातायात सुबेदार सिंह द्वारा अभियान चलाकर वाहनों पर लगी काली फिल्म, हूटर, लाल-नीली बत्ती, जाति सूचक शब्द, स्टंटबाजी का विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान वाहन स्वामियों को यातायात नियमों के अनुपालन हेतु कड़ी हिदायत दी गई । साथ ही आमजनमानस को यह संदेश दिया गया कि काली फिल्म, हूटर, लाल-नीली बत्ती लगे वाहनों का प्रयोग कानूनन अपराध है ।यातायात पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि सुरक्षित एवं अनुशासित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
मिशन शक्ति अभियान के तहत वाहनों का चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान-यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह
