“सेवा पखवाड़ा” जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 16 से अधिक अस्पतालों में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर

ग्वालियर 20 सितम्बर 2025/ 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे “सेवा पखवाड़ा” एवं “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के तहत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को ग्वालियर जिले में शहरी क्षेत्र में 6 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 16 अस्पतालों में एक हजार से अधिक महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें 300 गर्भवती महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक स्वास्थ्य सलाह दी गई।
अभियान के तहत लगाए गए शिविर में गर्भवती माताओं की जाँच, क्षय रोग जाँच, टीकाकरण, बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ बीपी और शुगर की भी जाँच की गई। जिला पंचायत के माध्यम से जनपद पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर स्वच्छता कर्मियों एवं ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित शिविर में गर्भवती माताओं का परीक्षण, शुगर, बीपी की जाँच कर उन्हें दवायें भी वितरित की गईं। जिले के जनपदों में लगभग 2 हजार महिलाओं एवं पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
ग्वालियर संभाग के दतिया, गुना, शिवपुरी एवं अशोकनगर जिले में भी शहरी तथा गामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर स्वास्थ्य परीक्षण एवं नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इसके साथ ही स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषण चौपाल का आयोजन किया गया। जिलों में स्वच्छता कार्यक्रम के माध्यम से शासकीय प्रांगणों की साफ-सफाई के कार्य भी किए गए। इन शिविरों में जिले के जनप्रतिनिधि, पंचायत के प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने भाग लिया।
Please follow and like us:
Pin Share