न्यूज़ नेशन ग्वालियर के ब्यूरो चीफ विनोद शर्मा केंद्रीय संचार मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य नियुक्त किए गए हैं। यह नियुक्ति केंद्रीय दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर की गई है। इस समिति के अध्यक्ष केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया है।
यह समिति भारत के संविधान एवं राजभाषा के संबंधों में किए गए प्रावधानों, राजभाषा अधिनियम और उसके अंतर्गत बनाए गए नियमों, केंद्रीय हिंदी समिति के निर्णयों तथा राजभाषा द्वारा जारी किए गए अनुदेशों के कार्यान्वयन तथा दूरसंचार विभाग और उसके अधीनस्थ एवं संबंधित कार्यालयों, स्वायत्त और सांविधिक निकायों, प्रशिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कामकाज में हिंदी के प्रगामी प्रयोग के बारे मे सलाह देना है ।