ग्वालियर 07 सितंबर 2025/ ग्वालियर शहर को स्वच्छ, सुन्दर, हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त और नशा मुक्त बनाने के लिए ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के आह्वान पर रविवार को आयोजित मिनी मैराथन दौड़ में सम्पूर्ण शहर के लोगों ने हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता के लिए मिनी मैराथन दौड़ के आयोजन का मकसद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अगुवाई में सुबह 8 बजे चार शहर का नाका से इस मिनी मैराथन दौड़ का शुभारंभ हुआ, जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए वीर दुर्गादास राठौड़ चौराहा स्थित वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा स्थल पर समाप्त हुई। इस दौड़ में स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा शहर के युवाओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं श्री योगेन्द्र सिंह तोमर, श्री बृजमोहन शर्मा, श्री चिंटू परमार, श्री लवी खण्डेलवाल, श्री महेश भदौरिया, श्री अरुण बाजपेयी, श्री आकाश श्रीवास्तव, श्री प्रयाग सिंह तोमर व श्री मनमोहन पाठक सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर का उद्देश्य इस दौड़ के ज़रिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। जिसके माध्यम से शहर के लोगों को स्वच्छ, स्वस्थ, प्रदूषण मुक्त और नशा मुक्त रखने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है।
मिनी मैराथन दौड़ के समापन पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि आप सभी के सहयोग से हम सब ने मिलकर ग्वालियर को स्वच्छ, हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त और नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इसकी सफलता के लिए आपके इस सेवक के साथ-साथ हर नागरिक की सहभागिता जरूरी है। इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में आज चार शहर का नाका से वीर दुर्गादास राठौड़ चौराहे तक आयोजित मिनी मैराथन के जरिए यह संदेश दिया कि जब हम सब एकजुट होते हैं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। ऊर्जा मंत्री ने इस मैराथन में समाज के हर नागरिक, बच्चे, व्यवसायी और समस्त नागरिकों द्वारा सहभागिता कर इस महा-अभियान की सफलता के सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संकल्प दिलाया कि अब समय आ गया है कि हम एक साथ मिलकर अपने ग्वालियर को एक आदर्श शहर बनाएं, जहां साफ-सफाई, हरियाली और नशामुक्त वातावरण हो।
स्वच्छता और नशामुक्ति के लिए ऊर्जा मंत्री श्री तोमर की अगुआई में दौड़ा शहर
