ग्वालियर 07 सितंबर 2025/ जिले में डबल लॉक, प्राथमिक सहकारी संस्थाओं एवं खाद की निजी दुकानों से किसानों को सुव्यवस्थित ढंग से खाद वितरित कराया जा रहा है। साथ ही खाद वितरण में कोई अनियमितता न हो, इसके लिए खाद की सरकारी एवं निजी दुकानों पर 24 घंटे नज़र रखी जा रही है। इस कड़ी में जिला प्रशासन, पुलिस व कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार की रात टेकनपुर स्थित खाद की दुकान श्रीराम कृषि सेवा केंद्र पर छापामार कार्रवाई की। विभिन्न प्रकार की अनियमिततायें मिलने पर खाद की इस दुकान को सील कर दिया गया है। जिला प्रशासन को खाद की इस दुकान पर रासायनिक उर्वरक की कालाबाज़ारी होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है।
तहसीलदार डबरा श्री दिव्यदर्शन शर्मा ने बताया कि छापामार कार्रवाई के दौरान यूरिया की 29 बोरी बिना दस्तावेज के एक गाड़ी में रखी पाई गईं। इस वाहन को जब्त कर पुलिस चौकी टेकनपुर के सुपुर्द किया गया। इसके आलावा इस वितरण केंद्र में स्थित गोदाम में 55 बोरी यूरिया व 50 बोरी डीएपी आदि सामग्री प्राप्त हुई। दुकान संचालक तत्समय कोई स्टॉक रजिस्टर प्रस्तुत नहीं कर सका, न ही कोई बिल आदि प्रस्तुत कर सका। इस प्रकार की अनियमितता सामने आने पर पंचनामा तैयार कर यह खाद विक्रय केंद्र सील कर दिया गया है। साथ ही सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
खाद की दुकान पर छापामार कार्रवाई कर अवैध रूप से भंडारित खाद जब्त, दुकान सील
