इटावा-जिला कारागार में शुक्रवार को एक विशेष अवसर पर समाजसेवी रामशरण गुप्ता द्वारा सेवा और सद्भाव का उदाहरण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने अपनी नातिन जगवी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कारागार में निरुद्ध महिलाओं के बच्चों तथा किशोर बंदियों को वस्त्र और खाद्य सामग्री वितरित की।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को बिस्किट, चॉकलेट और नमकीन के पैकेट देकर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। वहीं, किशोर बंदियों को वस्त्र भी प्रदान किए गए। समाजसेवी गुप्ता ने कहा कि जन्मदिन जैसे खास अवसर पर अगर जरूरतमंदों और वंचितों के साथ खुशियां बांटी जाएं तो उसका महत्व और बढ़ जाता है। सेवा कार्य ही सच्ची पूजा है।कार्यक्रम में जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह भदौरिया, उप जेलर मनोज तिवारी एवं गणेश दीक्षित विशेष रूप से उपस्थित रहे। जेल अधीक्षक ने समाजसेवी पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बंदियों में सकारात्मक ऊर्जा और सुधार की भावना उत्पन्न करती हैं।इस मौके पर कारागार परिसर में सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायक माहौल रहा। उपस्थित सभी लोगों ने समाजसेवी गुप्ता के इस कार्य की सराहना की और बच्चों ने भी खुशी जाहिर की।
जिला कारागार में समाजसेवी रामशरण गुप्ता ने वितरित किए वस्त्र व नमकीन पैकेट
