पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

इटावा-पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक-प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव द्वारा महान दार्शनिक, शिक्षाविद एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर डॉ. यादव ने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि डॉ. राधाकृष्णन के शिष्यों ने जब उनके जन्म दिवस को मनाने का आग्रह किया तो उन्होंने कहा कि यह दिवस उनके व्यक्तिगत जन्मदिन के रूप में न मनाकर सभी शिक्षकों के सम्मान में ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाए। तभी से यह दिवस पूरे देश में शिक्षकों के सम्मान के रूप में मनाया जाता है।अपने उद्बोधन में डॉ. यादव ने शिक्षक के कर्तव्यों, जिम्मेदारियों और उनके समाज निर्माण में योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान का प्रसारक नहीं होता बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व, संस्कार और अनुशासन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में शिक्षकों का सम्मान करें और उनके ज्ञान व अनुभव से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को संवारें।कार्यक्रम में कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने ‘रोल प्ले’ के माध्यम से शिक्षकों का अभिनय कर विद्यालय के वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया।अंत में डॉ. यादव ने समस्त शिक्षकों को स्मृति उपहार भेंट किए। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय का पूरा स्टाफ एवं विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे

Please follow and like us:
Pin Share