इटावा- इटावा सफारी पार्क में वास कर रहे बब्बर शेर कान्हा और रूपा से 3 सितंबर 2023 को जन्में शावक अज्जू का द्वितीय जन्मदिन मनाया गया। इस शावक को शेरनी रूपा द्वारा अपना दूध न पिलाए जाने पर सफारी पार्क के वन्यजीव चिकित्सक एवं समर्पित कीपर अजय सिंह द्वारा इसका लालन-पालन किया गया। यह शावक अब पूर्णतया स्वस्थ है एवं शेरनी नीरजा के दो शावकों आषी एवं जया के पास वाले बाड़े में अच्छे से अपना जीवन यापन कर रहा है। इस शावक को माँ ने दूध नहीं पिलाया था। जिस वजह से उसे सफारी पार्क के नियोनेटल केयर हाउस में शिफ्ट किया गया था। सफारी पार्क के कीपर श्री अजय द्वारा दूध पिला कर इसका पालन पोषण किया गया। कीपर के नाम से जोड़ते हुए इस शावक को अज्जू नाम से संबोधित किया जा रहा है। सफारी पार्क में हैंड रियरिंग का यह पहला सफल प्रयास रहा। शुरुआती 6 महीनों में इसकी वृद्धि बहुत की धीमी रही और यह बेहद कमजोर था। बीते वर्ष 2024 के जून माह में शेरनी नीरजा एवं उसके शावकों के प्रति लगाव पैदा करने के उद्देश्य से अज्जू को नियोनेटल केयर हाउस से ब्रीडिंग सेंटर में शिफ्ट किया गया था। सफारी प्रबंधन एवं वन्य जीव चिकित्सकों के सतत प्रयास एवं देखरेख के परिणाम स्वरूप अज्जू ने दो वर्ष की आयु में लगभग 125 किलोग्राम का वजन प्राप्त कर लिया है। शेर शावकों के हैंड रियरिंग को सफारी पार्क की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में वन्यजीव विषेषज्ञ मान रहे हैं।
सफारी पार्क के निदेशक डॉ अनिल कुमार पटेल ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त किया कि इस इस शावक को शेरनी द्वारा अपना दूध न पिलाए जाने के बाद भी समर्पित कीपर एवं वन्यजीव चिकत्सको की कड़ी मेहनत से इस शावक को बड़ा किया गया है।
इटावा सफारी पार्क मे जन्मे शावक अज्जू का मनाया द्वितीय जन्मदिन
