इटावा- जुलूसे से मोहम्मदी और जश्ने चिरागा को लेकर मदरसा वाईसिया तालिमुल कुरान कटरा साहब खां इटावा में तंजीम आइम्मे मसाजिद की एक मीटिंग मुन आक़िद हुई,जिसमें सदर तंजीम आइम्मे मसाजिद मौलाना जाहिद रजा कादरी इटावा व नायब सदर मौलाना अब्दुल वाज़िद अशरफी ने गाइडलाइन जारी की। सदर मौलाना ज़ाहिद रज़ा कादरी ने ईद _ मिलादुन्नबी के मौके पर शहर से उठने वाले जुलूसे मोहम्मदी और जश्ने चिरागा की अहमियत बताई और जुलूसे मोहम्मदी को अदवों अहतराम का खास ख्याल रखते हुए निकालने की गुजारिश की, और खास तौर से साउंड की आवाज कम रखने की भी गुजारिश की. और कहा कि आप वा वुजू अच्छे और सफेद कपड़े पहनकर इत्र लगाकर, हो सके तो अमामा शरीफ बांधकर निगाहें नीचे करके दरूदो सलाम पढ़ते हुए चलें। मौलाना अब्दुल वाजिद अशरफी ने सजावट करने वालों को तम्बी की चोरी की लाइट हरगिज इस्तेमाल न करें.
इस मौके पर मौलाना शराफत अशरफी, मौलाना नाजिम रजा, मौलाना फुरकान रजा कादरी, हाफिज कारी मौलाना फैजान अहमद चिश्ती,कारी मुआरिफ रजा, कारी परवेज आलम, कारी उमर बरकाती,हाफिज इरफान चिश्ती, हाजी चाँद मंसूरी, हाफ़िज़ कैफ रजा, अब्दुल वाज़िद अली अशरफी आदि लोग मौजूद रहे।
जुलूस में ना लगाए जाए सियासी नारे म्यूजिक वाली नातों से करें परहेज
