बेटी बचाओ बेटी पढाओ कन्या जन्मोत्सव का किया आयोजन

इटावा – जिला प्रोबेशन अधिकारी, विनय कुमार ने अवगत कराया है कि निदेशक महिला कल्याण उ०प्र० एवं जिलाधिकारी के दिशा निर्देशानुसार 1 सितम्बर, 2025 को जिला महिला चिकित्सालय में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सदर सरिता भदौरिया जिलाध्यक्ष भाजपा अरूण कुमार गुप्ता एंव पूर्व विधायक भर्थना सावित्री कठेरिया जिला प्रोबेशन अधिकारी, विनय कुमार महिला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा अनिल कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा पारितोष शुक्ला जिला चिकित्सालय के साथ-साथ अन्य कार्मिको द्वारा प्रतिभाग किया गया। विधायक सदर के द्वारा जिला चिकित्सालय में नवजात कन्याओं के उपयोगार्थ बेबी किट व धात्रिओं के लिये ड्राई फ्रूट्स व फल वितरित किये गये तथा केक काटकर बच्ची का जन्मदिवस मनाया तथा शुभकामनायें दी गई।कन्या जन्मोत्सव के अवसर पर उपस्थित बालिकाओं के परिजनो का महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यासुमंगला योजना एंव अन्य कल्याणकारी योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

Please follow and like us:
Pin Share