इटावा- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत इटावा सफारी पार्क में भालू आवास के पास फलदार पौधा रोपण किया गया, उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों नें लाइन सफारी के डायरेक्टर श्री अनिल कुमार पटेल और डीआईजी आगरा रेंज श्री रामबदन सिंह की मौजूदगी में सैकड़ों आम, नींबू, आवंला, अमरूद, करौंदा आदि के पौधे लगाये,व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित , प्रदेश अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल अक्षय प्रताप सिंह,महामंत्री अभय टंडन, कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष दिनेश यादव आदि व्यापारी नेताओं ने सफारी के डायरेक्टर और डीआईजी रेंज रामबदन सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया,इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हाजी चांद मंसूरी, साजिद हुसैन काजी पैट्रोल पंप, सरदार मनदीप सिंह,हाजी शेख आफताब उघोग मंच अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी, रेडीमेड ऐसोसिएशन अध्यक्ष देव गुप्ता, युवा जिला उपाध्यक्ष हेमू गुप्ता, धर्मेन्द्र यादव,अकरम वारसी , हैदर अली, शहर कोषाध्यक्ष मनीष यादव,तैय्यब,मु अली आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे
उक्त कार्यक्रम में रेंजर रूपेश श्रीवास्तव,डा राबिन सिंह यादव,डा शैलेन्द्र सिंह चौहान, बायोलोजिस्ट डा बीके सिंह,वन दरोगा ओमप्रकाश, चन्द्र शेखर आदि का विषेश सहयोग रहा
स्वतंत्रता दिवस पर लाइन सफारी में उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया वृहद फलदार पौधा रोपण
