इटावा- स्वतंत्रता दिवस के 79 वें पावन अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज को विधिवत सलामी दी गई एवं ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति का संदेश दिया।एसएसपी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों का दायित्व केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि देश की अखंडता, एकता और स्वतंत्रता की रक्षा करना भी है। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी गईं ।
कार्यालय कैंप पर एसएसपी ने किया ध्वाजारोहण राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी
