इटावा- रक्षाबंधन के पावन अवसर पर शालिनी मेमोरियल सेवा संस्थान द्वारा संचालित सरोज वृद्धाश्रम, श्रीविष्णुहरी पुरम, मेहरा फाटक के निकट एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मयंक भदौरिया, शुभ तिवारी, डॉ आशीष त्रिपाठी (सर्पमित्र), चित्रा परिहार, नितिन परिहार सहित अन्य युवाओं ने वृद्धाश्रम की माताओं को साड़ी भेंट की।कार्यक्रम के दौरान चित्रा दीदी और नितिन दीदी ने वृद्धजनों को राखी बाँधी, मिठाई खिलाई और आशीर्वाद लिया।
साथ में मौजूद रहे डॉ. कृष्ण प्रकाश ने वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों को देखा और आवश्यक परामर्श दिया।इस अवसर पर सभी ने बुजुर्ग महिलाओं और बुजुर्ग पुरुषों के साथ समय बिताया और उनके स्वास्थ्य व खुशहाली की कामना की।मयंक भदौरिया ने कहा कि समाज में बुजुर्ग माता-पिता का सम्मान और देखभाल करना सबसे बड़ा धर्म है। रक्षाबंधन के दिन उनके साथ समय बिताकर हमें सच्ची खुशी मिली है।कार्यक्रम में वृद्धाश्रम की सभी महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली सभी ने कहा कि हम यहां आपसी भाईचारे और प्रेम से रहते है आश्रम में सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद है हमारा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी होता है और हमे किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं है आश्रम प्रशासन हम सबका विशेष रूप से ख्याल रख रहा है हम यहां आकर बेहद खुश है। उन्होंने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर आश्रम का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।
वृद्धाश्रम में मनाया गया रक्षाबंधन वृद्धजनों को बांधी राखी
