जैन मिलन महिला चंदना शाखा एवं जैन मिलन महावीर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में, विवेकानंद हॉस्पिटल के सहयोग से अटेर रोड स्थित श्री 1008 भगवान पारसनाथ दिगंबर जैन बड़े मंदिर परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस सेवा शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, साथ ही ज़रूरतमंदों को निःशुल्क परामर्श और आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया गया। क्षेत्रीय उपमंत्री वीर राकेश जैन ‘बच्चू’ एवं शिविर संयोजिका व जल संरक्षण जागरूकता समिति की चेयरपर्सन वीरांगना नीतू जैन पहाड़िया की सक्रिय उपस्थिति ने शिविर को और अधिक प्रभावशाली बनाया। संस्थापिका नीतू जैन ने कहा —
“सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं। समाज के हर वर्ग तक सहायता पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है। हम शीघ्र ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेंगे, ताकि ज़रूरतमंदों को राहत मिल सके।” दोनों शाखाओं के अध्यक्ष, मंत्री एवं समर्पित सदस्यों की सहभागिता ने इस आयोजन को प्रेरणादायक और सफल बनाया।
सेवा ही हमारी पहचान — जैन मिलन महिला चन्दना
