हृदय स्थल कीर्ति स्तंभ जैन मंदिर परिसर मै सपना जैन ने पौधे रोपड़ कर मनाया अपना जन्मदिन

भिंड नगर के हृदय स्थल कीर्ति स्तंभ जैन मंदिर परिसर मै क्षेत्रीय पाठशाला समिति की चैयरमैन वीरांगना सपना जैन ने अपनी सामाजिक संस्था जैन मिलन महिला भिंड की बहनों के साथ वीरांगना सपना जैन ने अपने जन्मदिन पर मंदिर परिसर मै पौधे रोपण कर मनाया अपना जन्मदिन जिसमे हरसिंगार का पौधा, आम के पौधा, अमरूद के पौधा, और शोपीस प्लांट भी लगाए

Please follow and like us:
Pin Share