भिंड में मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसंत सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में 2026 में जैन समाज द्वारा 22 बसों से गिरनार यात्रा की घोषणा

रविवार, 3 अगस्त को भिंड से  गिरनार यात्रा के लिए 22 बसों की घोषणा के कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली से आए विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी जैन के लिए ग्वालियर से प्रारंभ हुआ स्वागत जुलूस का मालनपुर, गोहद और मेहगांव जैन समाज के स्वागत के बाद भिंड में बस स्टैंड चक्रेश जैन पैट्रोल पंप से मोटर साइकिल रैली के साथ आरम्भ जुलूस का परेड चौराहे पर जैन श्री भारतवर्ष दिगंबर महासभा, भूत बाजार नुक्कड़ पर केसर प्लाजा पर अहिंसा ग्रुप चैताले मंदिरबताशा बाजार  जी पर भिंड की समस्त सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं और महिला मंडलों ने भव्यता के साथ स्वागत अभिनंदन किया। संजय जी जैन ने कहा कि सम्मेद शिखर जी आंदोलन में भिंड से 8 बसों और कारों से दिल्ली इंडिया गेट पर पहुंचकर सहयोग संबल प्रदान किया था  वैसे ही अपेक्षा आज हम भिंड जैन समाज से रखते हैं, वर्ष  2026 में नेमीनाथ भगवान के निर्वाण दिवस पर भिंड जिले का सकल समाज और धार्मिक संगठन संस्थाएं मिलकर गिरनार यात्रा के आयोजन से जुड़कर जैन समाज को जोड़ते जाएं। उपाध्याय श्री विहसंत सागर जी महाराज ने कहा कि यदि जीवन में मुझे श्री गिरनार सिद्ध क्षेत्र की यात्रा करने का अवसर मिला तो 22 बसें नहीं 122 बसों के साथ लेकर जाऊंगा और नेमिनाथ भगवान के निर्वाण दिवस से लेकर भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव तक वर्षा योग करूंगा।
गिरनार यात्रा के लिए 22 बसों से जाने की घोषणा के लिए आयोजित कार्यक्रम में समस्त समाज से सहयोग के लिए अनुरोध करते हुए निवेदन किया गया कि सभी संस्थाएं, मंडल और समाजजन गिरनार यात्राकी  गुल्लक को प्रत्येक घर में पहुंचाएं जिससे भविष्य में भिंड जैन समाज से अधिक से अधिक लोग गिरनार जी यात्रा पर पहुंचे

Please follow and like us:
Pin Share