सम्यक दर्शन, ज्ञान, चारित्र के बिना मोक्ष की प्राप्ति संभव नहीं – मुनिश्री विलोकसागर

मुरैना (मनोज जैन नायक) भगवान पार्श्वनाथ स्वामी के मोक्ष कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर नगर में चातुर्मासरत जैन संत मुनिश्री विलोकसागरजी महाराज एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज ने बड़े जैन मंदिर में धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आदिनाथ से महावीर स्वामी तक सभी ने मोक्ष प्राप्ति के लिए ‘त्रिरत्न’ सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान, और सम्यक चारित्र का मार्ग बताया । यह मार्ग आत्मा को कर्मों के बंधन से मुक्त करने और पुनर्जन्म के चक्र से मुक्ति दिलाने में सहायक है । जैन दर्शन में मोक्ष सर्वोच्च और सबसे उत्तम लक्ष्य है जिसे प्राप्त करने के लिए आत्मा को प्रयास करना चाहिए। वास्तव में, यही एकमात्र लक्ष्य है जो व्यक्ति को रखना चाहिए । जैन धर्म को मोक्षमार्गया “मुक्ति का मार्ग” भी कहा जाता है।
नसियांजी जैन मंदिर में हुआ भव्य आयोजन
जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ स्वामी के मोक्ष कल्याणक पर फाटक बाहर स्थित नसियां जी मंदिर में मूलनायक स्वामी पार्श्वनाथ का महामस्काभिषेक किया गया । प्रथम कलश से जलाभिषेक करने का सौभाग्य पदमचंद गौरव जैन चैंटा वाले परिवार, शांतिधारा महेशचंद राकेशकुमार अनिल संजू जैन अझेड़ा परिवार को प्राप्त हुआ । श्रीजी के चरणों में मुख्य लाड़ू सुरेशचंद चंद्रप्रकाश राजकुमार कुथियाना परिवार ने समर्पित किया ।
बड़े जैन मंदिर में हुआ पार्श्वनाथ का महामस्तकाभिषेक
मोक्ष सप्तमी के पावन अवसर पर युगल मुनिराजश्री विलोकसागरजी महाराज एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज के पावन सान्निध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य पंडित पवन शास्त्री दीवान सागर के आचार्यत्व में बड़े जैन मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ का महामस्तकाभिषेक किया गया । प्रथम कलश से महामस्तकाभिषेक करने का सौभाग्य देवदत्त चेतनमाला जैन को प्राप्त हुआ । तत्पश्चात प्रदीप कुमार संदीप कुमार जैन आदिनाथ सप्लायर्स, महावीर प्रसाद विमल कुमार जैन रेडियोज, पंकज अरिहंत जैन मेडिकल, वीरेंद्र कुमार प्रासुक जैन बाबा सहित अन्य श्रावकों ने महामस्तकाभिषेक किया । प्रथम शांतिधारा पवनकुमार राहुल कुमार विचपुरी वाले, द्वितीय शांतिधारा रिंकू जैन रितेश जैन (जितवार का पुरा) ने की ।
भगवान पार्श्वनाथ को समर्पित किया निर्वाण लाड़ू
श्री जिनेंद्र प्रभु के श्री चरणों में निर्वाण लाड़ू समर्पित किया गया । प्रथम मुख्य लाड़ू चढ़ाने का सौभाग्य अभिषेक जैन टीटू अनिकेत जैन रुई की मंडी मुरैना को प्राप्त हुआ । रुई की मंडी मुरैना निवासी अभिषेक जैन टीटू (आलोक प्रेस) निरंतर 17 वर्षों से मोक्ष कल्याणक पर भगवान पार्श्वनाथ के श्री चरणों में निर्वाण लाड़ू समर्पित करते आ रहे हैं। उन्होंने निरंतर 23 लाड़ू समर्पित करने का संकल्प लिया है ।
मोक्ष कल्याणक पर्व की सभी क्रियाएं सागर से पधारे प्रतिष्ठाचार्य पंडित पवन शास्त्री दीवान ने मंत्रोचारण के विधि विधान पूर्वक संपन्न कराई । इस अवसर पर ब्रह्मचारी संजय भैया बम्होरी, ब्रह्मचारी राहुल भैया गंज बासौदा, विद्वत नवनीत शास्त्री एवं अन्य त्यागीवृति विशेष रूप से उपस्थित थे ।

Please follow and like us:
Pin Share