नवागढ़ (मनोज जैन नायक) प्रागैतिहासिक अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में श्री पारसनाथ भगवान का निर्माण महोत्सव संगीतमय विधान के साथ गुरुकुलम के सभी बच्चों के साथ मनाया गया। जिसमें विशेष सानिध्य ब्रह्मचारी श्री जय कुमार जी निशांत जी का रहा।
कार्यक्रम का प्रारंभ सातवीं सदी के भोंयरे के साथ भू गर्भ से प्रकटित मनोकामनापूर्ण अतिशयकारी भगवान अरनाथ स्वामी के अभिषेक एवं शांतिधारा के साथ हुआ । जिसमें गुरुकुलम के बच्चों द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुसार श्रद्धा राशि समर्पित करके भगवान अरनाथ जी कि शांतिधारा की एवं तत्पश्चात दैनिक पूजन के साथ भगवान पारसनाथ स्वामी का विधान हुआ।
इस अवसर पर श्री राजेंद्र कुमार जी कुसुम लता जैन सपरिवार ग्वालियर के द्वारा निर्वाण लाडू समर्पित किया गया, एवं श्री दिनेश कुमार जैन खजांची सपरिवार ग्वालियर वालों के द्वारा वात्सल्य भोज का आयोजन कराया गया।
कार्यक्रम के समापन पर क्षेत्र महामंत्री वीरचंद्र जी नैकोरा एवं क्षेत्र निर्देशक श्री ब्रह्मचारी जय निशांत जी भैयाजी के द्वारा तीर्थंकर भगवान् पार्श्वनाथ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कमठ के द्वारा किए गए उपसर्ग एवं पारसनाथ भगवान की सहनशीलता एवं क्षमाशीलता के बारे में बताते हुए गुरुकुलम के सभी छात्रों को पारसनाथ भगवान के निर्माण महोत्सव की विशेष जानकारी दी गई।
महामंत्री वीरचंद जी ने नवागढ़ क्षेत्र के इतिहास एवं गुरुकुलम् के बारे में जानकारी देते हुए सभी लोगों को आचार्य श्री ज्ञान सागर जी महाराज के द्वारा किए गए पंचकल्याणक उनके आशीर्वाद एवं भारत गौरव गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माता जी का विशेष आशीर्वाद नवागढ़ को प्राप्त हो रहा है अवगत कराते हुए आचार्य श्री ज्ञान सागर जी एवं स्वस्तिभूषण माताजी के प्रति अपना विनम्र भाव निवेदित किया
अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में मनाया गया मोक्ष सप्तमी का पर्व
