सावन की फुहारों के बीच ग्वालियर शहर में जगह-जगह महिलाओं का हरियाली तीज पर उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री सकल दिगम्बर गोलालारे जैन समाज महिला कल्याण समिति ग्वालियर का जैन छात्रावास परिसर में बहुत ही खुशनुमा, हरे-भरे वातावरण में बड़ी ही धूमधाम से सावन माह में हरियाली तीज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समिति की अध्यक्षा श्रीमती मनोरमा जैन और सचिव श्रीमती सरिता जैन ने बताया कि हमने कार्यक्रम में महिलाओं विशेष कर युवा महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने अपने बच्चों के साथ शामिल होने का अवसर दिया आज सम्पन्न हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम वीर प्रभू की आराधना कर कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें श्रीमती सन्सरिता जैन ,आशू जैन व मानसी जैन सुन्दर नृत्य नाटिका से मंगलाचरण की प्रस्तुति दी फिर तो महिलाओं के मनोरंजक कार्यक्रमो व मौत मस्ती की शृंखला शुरू हो गई जिसमें श्रीमती संजना,राखी द्वारा एकल नृत्य, हरियाली तीज थीम पर हाऊजी,लकी ड्रॉ, सामूहिक नृत्य में उपस्थित सभी महिलाओं ने भाग लिया , कार्यक्रम में हरियाली क्वीन की प्रतियोगिता भी सम्पन्न हुई जिसमें हरियाली क्वीन श्रीमती आशू राजीव जैन विजेता रही इस चयन में श्रीमती कल्पना जैन ने जज की भूमिका का निर्वाह किया।तद उपरांत सावन का झूला झूलन के बाद महिला सदस्ययो ने दाल, वाटी, चूरमा, टिक्कड़ का आनंद लिया और यह संकल्प से लिया कि अगली बर्ष और अधिक तैयारी और अच्छे अच्छे कार्यक्रमो के साथ और बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में में प्रमुख रूप से श्रीमती मनोरमा जैन, नीलम जैन, सरिता जैन, रेखा जैन, सारिका जैन, उर्मिला जैन, कल्पना जैन,राखी जैन, संस्थिता जैन, रेखा नरेंद्र जैन ,रेखा अशोक जैन, स्वेता आलोक जैन, स्वेता दिलीप जैन सगारिका जैन, दीप्ति जैन,ऊषा वरूण उधोग स्वेता मनोज जैन, ममता जैन वैक्सीन परिवार,डा पल्लवी जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गोलालारे जैन समाज की हरियाली तीज का भव्यता से हुआ
