इटावा-केंद्रीय कारागार में बंद 63 वर्षीय आजीवन कैदी अजय गुप्ता उर्फ राजू का मंगलवार देर रात सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान निधन हो गया।
अजय गुप्ता गौतमबुद्धनगर के दादरी के ब्रह्मपुरी क्षेत्र का रहने वाला था। उसे वर्ष 1982 में कानपुर के हरवंश मोहाल थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में दोषी पाया गया था। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 24 मई 2024 को उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। बंदी को पहले 7 जून को कानपुर जिला कारागार में रखा गया। फिर 4 अगस्त को उसे इटावा केंद्रीय कारागार स्थानांतरित कर दिया गया। 22 जुलाई की सुबह उसने सीने में तेज दर्द और सांस लेने में परेशानी की शिकायत की। जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार राजीव शुक्ला ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के माध्यम से कराया जाएगा। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है
केंद्रीय कारागार मे हत्या के मामले सजा काट रहे कैदी की मौत
