तेज़ बारिश होने से नाले में बह गई 7 साल की मासूम बालिका अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

इटावा – कोतवाली क्षेत्र के मेवाती टोला मोहल्ले में घर के बाहर बारिश में खेल रही सात साल की एक बालिका तेज बारिश से उफनाए नाले में बह गई। बच्ची के नाले में बहने से स्वजन में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस प्रशासन, नगर पालिका की टीम के साथ दमकल विभाग की टीमें पहुंचकर बालिका की खोजबीन में जुटे हुए हैं लेकिन 4 घंटे बाद भी बालिका का अब कोई पता नहीं चल सका है। जिससे बालिका समेत स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
शहर के मेवाती टोला में पूर्व सभासद सिकन्दर के मकान के सामने नाले पर रहने वाले ऑटो चालक मुस्तफा की 7 साल की बेटी अनम गुरुवार दोपहर शुरु हुई बारिश में पड़ोस के कुछ बच्चों के संग घर के बाहर खेलते समय पैर फिसलने से नाले में गिर गई। दोपहर से लगातार हो रही बारिश से नाले का बहाव काफी तेज होने से जब तक बच्चे उसे बचा पाते तब तक अनम आखों से ओझल हो गई। उसके साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने चीख पुकार कर स्वजन को अनम के नाले में गिरने की जानकारी दी। स्थानीय पुलिस प्रशासन यमुना नदी तक बच्ची की खोजबीन में जुटा हुआ है
नाले में गिरी बच्ची को तलाशने वास्ते सर्च अभियान में रहे एस.डी.एम सदर विक्रम सिंह राघव, तहसीलदार सदर राजकुमार, अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, थाना कोतवाली प्रभारी यशवंत सिंह अग्निसचेतक सौम्य वर्मा तरुन (सभासद/ समाजसेवी), रेलवे रोड चौकी इंचार्ज दयानंद पटेल, फायर सर्विस रामवीर, सभासद सचिन कठेरिया, सूर्या दीक्षित व तमाम प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share