नवागांतुक ईओ सन्तोष कुमार मिश्रा का भाजपा नेता शरद वाजपेयी व सभासद गणों ने पटका पहनाकर किया स्वागत

इटावा- नगर पालिका में नवागांतुक ईओ सन्तोष कुमार मिश्रा का वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष शरद बाजपेयी ने सभासद गणों के साथ स्वागत किया।भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने पटका पहनाकर एवं भगवान का चित्र देकर ईओ का स्वागत किया। जीत दुबे ने भगवान श्री राम की प्रतिमा देकर स्वागत किया, सभासद इकबाल, संजय, जितेन्द्र, दिलशाद, अफजाल, मंजेश यादव आदि ने फूल मालाओं व पटका, शाल उढ़ाकर स्वागत किया।भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने स्वागत करते हुए कहा कि नवागांतुक ईओ सन्तोष कुमार मिश्रा का हम सभी सभासदों व इटावा की जनता की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन है और हमारी यही आशा है कि जनता की समस्याओं का निराकरण उचित समय में किया जाए, नगर पालिका परिषद नियमों के तहत चले, वार्डों में सभासदों का सम्मान रहे व सभासदों द्वारा बताये गए कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाए। नगर पालिका परिषद एक परिवार के रुप में पारदर्शिता के साथ काम करे और आपसी सामंजस्य के साथ कार्य किए जाएं, जिससे जनता परेशान ना हो , इसलिए हम सभी आपके साथ मिलकर एक दूसरे के सहयोग के साथ काम करेंगे यही आशा है

Please follow and like us:
Pin Share