मुख्यमंत्री डॉ. यादव का 5 जुलाई को ग्वालियर आगमन, विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम एवं समरसता सम्मेलन व जगन्नाथ यात्रा में होंगे शामिल

ग्वालियर 04 जुलाई 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 जुलाई को ग्वालियर प्रवास पर आगमन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का इस दिन अपरान्ह लगभग 4 बजे विमान द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल पर आगमन होगा। ग्वालियर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन, समरसता सम्मेलन व भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव लगभग 4.25 बजे गोले का मंदिर – मुरैना रोड पर नवनिर्मित आईएसबीटी (अंतर्राज्यीय बस अड्डा) परिसर पहुँचेंगे और लगभग 281 करोड़ 71 लाख रूपए के विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। साथ ही इसके बाद सायंकाल लगभग 6 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार पहुँचकर “समरसता सम्मेलन” में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव सायंकाल लगभग 7.30 बजे भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में भी शामिल होंगे।
विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव रात्रि लगभग 8.15 बजे विमानतल से वायुमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
Please follow and like us:
Pin Share