इटावा-आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने शहर क्षेत्र में व्यापक निरीक्षण किया। डीएम व एसएसपी ने शहर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में पहुंचकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और मौके पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाएं ताकि पर्व के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो। जिलाधिकारी शुक्ल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि कोई भी व्यक्ति बिना पुष्टि के किसी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित अथवा अग्रसारित न करें ।एसएसपी श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।इस दौरान प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारीगण भी मौजूद रहे
मोहर्रम पर्व को लेकर डीएम व एसएसपी ने किया शहर का निरीक्षण
