ग्वालियर 03 जुलाई 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 जुलाई को ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का इस दिन अपरान्ह 3.30 बजे विमान द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल पर आगमन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में 5 जुलाई को आयोजित होने जा रहे सभी कार्यक्रम स्थलों का कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार को जायजा लिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की सभी तैयारियां 4 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दिन ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में आयोजित होने जा रहे “समरसता सम्मेलन” में शामिल होंगे। साथ ही जीवाजी क्लब के समीप पहुँचकर भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में भी शामिल होंगे। ग्वालियर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव गोले का मंदिर मुरैना रोड पर नवनिर्मित आईएसबीटी परिसर में विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।
विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव सायंकाल 7 बजे विमानतल पहुँचकर वायुमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यक्रम स्थलों पर व्यवस्थाओं को इस प्रकार से अंजाम दें, जिससे लोगों को कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने में कोई दिक्कत न हो। साथ ही सड़क आवागमन सुचारू बना रहे। उन्होंने बरसात को ध्यान में रखकर सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश भी दिए। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार व नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।