कृत्रिम गिरनार पर्वत पर स्यादवाद महिला मंडल ने चढ़ाया निर्वाण लाड़ू

नई दिल्ली (मनोज जैन नायक) तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । जिसमें स्यादवाद महिला मंडल शकरपुर दिल्ली ने पूर्ण श्रद्धा एवं भक्ति के साथ सहभागिता प्रदान की ।
स्यादवाद महिला मंडल की अध्यक्षा कुसुम जैन एवं महामंत्री नीलम जैन ने बताया कि श्री दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोचियां परिषद द्वारा परम पूज्य गुरुदेव अभिक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के शिष्य मुनिश्री शिवानंदजी महाराज एवं मुनिश्री प्रश्मानंदजी महाराज के पावन सान्निध्य में 22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ स्वामी का निर्वाण लाड़ू महोत्सव 02 जुलाई को मनाया गया । इस पावन अवसर पर कृत्रिम गिरनार पर्वत की रचना की है, पर्वत की चोटी पर तीर्थंकर नेमिनाथ जी को विराजमान कर भक्तिभाव एवं श्रद्धा के साथ निर्वाण कांड का वाचन करते हुए निर्वाण लाड़ू समर्पित किया गया । लगभग 30 वर्ष पूर्व परम पूज्य गुरुदेव सिंहरथ प्रवर्तक, त्रिलोकतीर्थ प्रणेता आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मति सागर महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से महिला मंडल का गठन हुआ था । तभी से ये संगठन समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत है ।
उक्त आयोजन में स्यादवाद महिला मंडल शकरपुर दिल्ली ने पूर्ण समर्पण एवं भक्ति के साथ हिस्सा लिया । सभी सदस्याएं अपने मंडल की विशेष परिधान में उपस्थित थी । मंडल की सभी महिलाओं ने थालियों में निर्वाण लाड़ू को रखकर श्रद्धा के साथ सिर पर धारण किया । मंचासीन पूज्य युगल मुनिराजों ने निर्वाण महोत्सव की सभी क्रियाओं को मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया ।
निर्वाण लाड़ू महोत्सव के अवसर पर स्यादवाद महिला मंडल की संरक्षक मुन्नी महेंद्र जैन मधुवन, कुसुम जैन, नीलम देवेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष सुनीता जैन, डोली सुदर्शन जैन मधुवन, अनीता प्रदीप जैन वसुंधरा, मनीषा मनोज जैन नोएडा, पुष्प जैन, लक्ष्मी सुनील जैन ग्रीन पार्क, सुमन सुनील जैन (बरबाई वाले) मुख्य रूप से उपस्थित थीं

Please follow and like us:
Pin Share