इटावा फाउंडेशन लड़कियों की पढ़ाई के लिए आर्थिक करेगा मदद

इटावा-कहते हैं कि स्वर्ग से भी ऊंचा स्थान मातृभूमि का होता है आज हम बात करेंगे एक ऐसी महिला की जिसने विदेशी धरती पर रहकर भी देश की मिट्टी की खुशबू को हमेशा महसूस किया और संकल्प लिया अपने जीवन में 100 लड़कियों की पढ़ाई में मदद करेगी। पूर्व आईएएस ऑफिसर एवं इटावा फाउंडेशन संस्थापक डॉ विश्वपति त्रिवेदी ने बताया कि अमेरिका में रहने वाली विमलेश जो एक समृद्ध परिवार से थी उनकी शादी आईआईटी खड़गपुर के इंजीनियर महेंद्र मिश्रा से हुई 1972 में अपने बेटे और पति के साथ अमेरिका चली गई। लेकिन जब भी उन्हें मौका मिलता वह भारत आती जाती रहती थी। 2017 में दिल्ली की यात्रा के दौरान बीमार हुई और उनका निधन हो गया अब उनके उस सपने को पूरा करने के लिए अब उनके पति(महेंद्र मिश्रा ) निरंतर काम कर रहे हैं।
डॉ त्रिवेदी ने कहा की मैं व्यक्तिगत रूप से विमलेश से बहुत प्रभावित था और कहीं ना कहीं इटावा फाउंडेशन को बनाने का उद्देश्य है कि इटावा के लिए कुछ बेहतर करना और महेंद्र मिश्रा जी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जनपद की होनहार व प्रतिभावान लड़कियों को ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के लिए हमने एक पहल शुरू की है जिसमें कुछ बच्चियों को मदद दी जा चुकी है और कुछ को मदद करने के लिए प्रस्तावित योजना भी तैयार की गई है। मैं मीडिया के माध्यम से कहना चाहूंगा जो लड़कियां पढ़ने में अच्छी है और आगे पढ़ाई करना चाहती हैं और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो वह inf.etawahfoundation@gmail.com पर अपनी सारी जानकारी शेयर करें। मिली जानकारी को सत्यापित करते हुए उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी और आगे बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share