इटावा रेलवे स्टेशन पर भारत विकास परिषद द्वारा संचालित जलसेवा का हुआ समापन

इटावा-भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 2-3 पैदल पुल के नीचे संचालित निःशुल्क शीतल जल सेवा सोमवार को अपराह्न काल में विधि विधान के साथ हरी शंकर त्रिपाठी शाखा अध्यक्ष की अध्यक्षता में समापन हो गयी। मुख्य अतिथि के रूप में नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी और साहित्यकार गोविन्द माधव शुक्ला , क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक सेवा विवेक कुलश्रेष्ठ और प्रान्तीय अध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय की गरिमा मयी उपस्थिति में समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।नर सेवा तो नारायण सेवा उद्देश्य को साकार करने। वाली यह निःशुल्क शीतल जल सेवा परिषद के सदस्यों और समाज सेवियों के आर्थिक सहयोग से 01 मई से 30 जून तक भीषण गर्मी में राहत देने के लिए प्रति वर्ष चलाई जाती है। मुख्य शाखा सेवा कार्यों को वरीयता प्रदान करती हुई गर्मियों में रेलवे यात्रियों को निःशुल्क जल और एल. आई. सी. आफिस शास्त्री चौराहे के पास सर्दियों में गरीब, असहाय और राहगीरों में चाय वितरण का आयोजन करती है।
मुख्य अतिथि गोविन्द माधव शुक्ला ने परिषद की जल सेवा और इस कार्य में जुटे कार्यकर्त्ताओं की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि जब भीषण गर्मी पड़ती है , लोग घरों से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं और स्टेशन पर यात्रियों के लिए पानी की उपलब्धता नहीं होती है और होती भी है तो पैसों से पानी की बोतल खरीदने में असमर्थ लोगों के लिए निःशुल्क जल सेवा बहुत उपयोगी साबित होती है। क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक सेवा विवेक कुलश्रेष्ठ ने कहा कि यह सेवा कार्य सन् 1995 से निरन्तर जारी है। कार्यकर्त्ता पूर्ण मनोयोग से बिना आलस्य के दो महीने की कड़ी मेहनत के साथ इसे सफल बनाने में सहयोग करते हैं। अमित दुबे सिबलू , सुदीप त्रिपाठी, संजय कुमार दुबे ‘पप्पन ‘ एडवोकेट, इन्द्र नारायण पाण्डेय, राजीव लोचन दीक्षित, बृजेश कुलश्रेष्ठ, हरी शंकर त्रिपाठी , ज्ञानेन्द्र सिंह वर्मा एडवोकेट, डा .अमित भदौरिया, मीना सक्सेना, विमल कुमार गुप्ता,सिद्ध गोपाल द्विवेदी , वेद प्रकाश गुप्ता आदि 45 लोगों के आर्थिक सहयोग से यह सेवा सफल हुई। सौरभ कुमार सक्सेना शाखा गतिविधि संयोजक सेवा, ओमप्रकाश तिवारी व लालजी प्रसाद दुबे जल सेवा संयोजक द्वय के कुशल निर्देशन में विवेक कुलश्रेष्ठ, इन्द्र नारायण पाण्डेय, हरी शंकर त्रिपाठी, विवेक रंजन गुप्ता कोषाध्यक्ष, प्रमोद कुमार पाण्डेय, बी. के. सिंह , मुलायम सिंह यादव, समाज सेविका अर्चना दुबे ने अधिकांश दिनों में उपस्थित रहकर यात्रियों को जल पिला कर सेवा प्रदान की। इन्द्र जीत राजपूत और मोनू राजपूत का पूर्ण कालिक कर्मचारी के रूप में सहयोग मिला जिन्होंने अपने मृदुल स्वभाव से सभी का मन जीत लिया।समापन अवसर पर गोविन्द माधव शुक्ला,विवेक कुलश्रेष्ठ, इन्द्र नारायण पाण्डेय, विवेक रंजन गुप्ता, ओमप्रकाश तिवारी, लालजी प्रसाद दुबे, सौरभ कुमार सक्सेना,अश्वनी कुमार मिश्रा,बी. के. सिंह,ओम नारायण शुक्ला, मुलायम सिंह यादव, विनोद कुमार पाल, कु.अदिति मिश्रा , इन्द्र जीत की उपस्थिति में हरी शंकर त्रिपाठी शाखा अध्यक्ष ने सभी लोगों को मिष्ठान वितरण किया तथा सभी लोगों का प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया

Please follow and like us:
Pin Share