Headlines

महिला पतंजलि योग समिति ने किया सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन

ग्वालियर 21 जून 2025/ विश्व योग दिवस पर शहर के साथ-साथ दूरस्थ ग्रामीण अंचल तक सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसी क्रम में पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर के मुख्य आतिथ्य में महिला पतंजलि योग समिति द्वारा शूजाबाद धर्मशाला में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर श्री शेजवलकर ने कहा कि योग निरोगी रहने का सबसे बड़ा माध्यम है। हम अपनी दिनचर्या में कुछ समय निकालकर योग कर अपने को स्वस्थ रख सकते हैं।
श्री शेजवलकर ने कहा कि महिला पतंजलि योग समिति द्वारा लेडिज पार्क छत्री बाजार में जो नि:शुल्क योग शिविर चलाकर योग शिक्षका अमिता त्रिपाठी सराहनीय कार्य कर रही हैं। शिविर का शुभारंभ श्री विवेक शेजवलकर, महिला पतंजलि योग समिति की संरक्षिका श्रीमती सुमन अग्रवाल व पार्षद श्रीमती ममता अजय तिवारी एवं योग शिक्षिका श्रीमती अमिता त्रिपाठी व श्रीमती गायत्री शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

Please follow and like us:
Pin Share