पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल मे पर्यावरण दिवस पर किया गया पौधारोपण

इटावा- पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण छात्र संसद , जन शिक्षण संस्थान तथा भारत विकास परिषद तुलसी की ओर से पौधारोपण तथा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें पौधे लगाने और पौधों की सुरक्षा किए जाने का आह्वान किया गया।
पान कुवर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केके डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा महेंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण को लेकर जागरूक रहना है और इस तरह से काम करना है जिससे पर्यावरण को कोई खतरा न हो बल्कि पर्यावरण संरक्षित हो। वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण से भी पूरी तरह बचना है और कार्बन के उत्सर्जन को कम करना है। मुख्य वक्ता चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज हेवरा के प्राचार्य डा शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हमें स्वयं पहल करनी होगी और ऐसी वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करना है जिसे प्रदूषण फैलता है। पॉलिथीन के प्रयोग से बचना है और थैला लेकर जाने की आदत डालनी है। वन्य जीव विशेषज्ञ डा राजीव चौहान ने कहा कि रोजमर्रा की जिंदगी में छोटे-छोटे तरीकों से पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया जा सकता है। हमें ऐसी वस्तुओं की प्रयोग से साफ तौर पर बचना है जिसे किसी तरह का प्रदूषण फैलता हो। पौधे लगाने हैं और उन पौधों की हिफाजत भी करनी है।
पर्यावरण छात्र संसद के संयोजक व विद्यालय के प्रबंधक डा कैलाश यादव ने कहा कि पौधों को लगाए जाने के साथ ही पौधों की देखभाल और उनको खाद पानी देना भी जरूरी है। चाहे हम कम संख्या में पौधे लगाए लेकिन जितने भी पौधे लगाए बड़े होने तक उनकी पूरी देखरेख करें। जल संरक्षक निर्मल सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जल संरक्षण भी महत्वपूर्ण है इसके लिए हमें पानी की बर्बादी रोकती है और पानी की बचत करनी है जल है तो कल है। सह जिला विद्यालय निरीक्षक डा मुकेश यादव तथा एच एन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पवन यादव, पर्यावरण छात्र संसद के संयोजक संजय सक्सेना स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान की संयोजक डा आशीष दीक्षित ने भी अपने विचार व्यक्त किया। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक रविंद्र चौहान, कैलाश यादव व संजय सक्सेना, भारत विकास परिषद तुलसी के पंकज चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया । इससे पूर्व पौधारोपण भी किया गया।
इस आयोजन में डॉ अनुराग श्रीवास्तव, नीलिमा चौधरी, डॉ ध्रुव कुमार गुप्ता, शशी दीक्षित, अर्चना चौबे, मौसमी पाल,मोहिनी मिश्र, पंकज कुमार सिंह चौहान एवं अंजू चौधरी एवं अन्य तुलसी सदस्यों सहित अनगिनत गणमान्य नागरिकों व पूरे विद्यालय परिवार का सराहनीय सहयोग रहा

Please follow and like us:
Pin Share