“जनसेवा ही हमारा संकल्प” के तहत ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने की सफाई

ग्वालियर 30 मई 2025/ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को “जन सेवा ही हमारा संकल्प” के तहत सागर ताल रोड स्थित हथियापोर चौराहा पर सफाई कर्मियों के साथ मिलकर नाले के सफाई कार्य में सहभागी बने। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह केवल एक सफाई अभियान नहीं, बल्कि स्वच्छता, स्वास्थ्य और समर्पण का संदेश है। हमारा उद्देश्य सिर्फ विकास के सपने दिखाना या सिर्फ बातें करना नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर कार्य करना है। उन्होंने दोहराया कि जनता की समस्याएं ही हमारी प्राथमिकता हैं और उनका समाधान ही हमारा लक्ष्य है।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आव्हान किया कि आइए हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि स्वच्छता को अपनाएंगे और एक नया स्वस्थ, हरा-भरा, नशा मुक्त समाज बनाएंगे। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात से पहले नालों की सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाए।

Please follow and like us:
Pin Share