ग्वालियर। 78 वर्ष पुराने रोटरी क्लब जिसकी स्थापना 30 जून 1947 को हुई थी। उस क्लब के सदस्य प्रदीप परासर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के निर्विरोध प्रान्तपाल चुने गये हैं। उल्लेखनीय है कि अभी तक ग्वालियर से स्वर्गीय पुत्तूलाल दुबे, भारत भूषण भार्गव, सतीश अजमेरा सहित डॉ. वीरेन्द्र कुमार गंगवाल, वीरेन्द्र वापना, आर.एस. राठी, भूपेन्द्र जैन, राहुल श्रीवास्तव के पश्चात 9वे प्रान्तपााल के रूप में प्रदीप पारासर निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं। उनका कार्य क्षेत्र ग्वालियर चम्बल संभाग सहित 11 रेवेन्यू डिस्ट्रिक्ट में फैला हुआ है।
आज नई दिल्ली में पूर्व प्रान्तपाल भूपेन्द्र जैन, प्रदीप पारासर, उदित चतुर्वेदी, रोहित जैन, पवन जैन शिवपुरी आदि ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जिस पर उन्होनंे अपनी सहमति व्यक्त की। आगामी जून माह में रोटरी क्लब ग्वालियर द्वारा सम्पूर्ण डिस्ट्रिक्ट को साथ लेकर प्रदीप पारासर का अभिनन्दन समारेाह आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय संचार मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया होगे
रोटरी के नव निर्वाचित प्रान्तपाल प्रदीप पारासर का अभिनन्दन समारोह केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे मुख्य अतिथि
